राज्यपाल सीवी आनंद अस्पताल से डिस्चार्ज, डॉक्टरों ने आराम की दी सलाह

राज्यपाल सीवी आनंद बोस, जिन्हें कंधे में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, गुरुवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गये.

By SANDIP TIWARI | May 15, 2025 11:12 PM
feature

कोलकाता. राज्यपाल सीवी आनंद बोस, जिन्हें कंधे में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, गुरुवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गये. डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी है. ईएम बाइपास स्थित अपोलो मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने बताया कि राज्यपाल को 22 अप्रैल को कंधे में दर्द के कारण भर्ती कराया गया था. विस्तृत जांच में उनकी कोरोनरी धमनी में मामूली समस्या पायी गयी थी, लेकिन उनकी कोई सर्जरी नहीं हुई और दवाओं से उनका इलाज किया गया. अस्पताल के बयान के अनुसार, अब राज्यपाल स्वस्थ हैं, उनका ऑक्सीजन स्तर 100 प्रतिशत है और रक्तचाप व रक्त शर्करा का स्तर सामान्य है. डॉक्टरों ने उन्हें अगली स्वास्थ्य जांच तक अपने कामकाज की गति धीमी रखने की सलाह दी है.

गौरतलब रहे कि राज्यपाल ने 21 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था, जिसके बाद उन्हें बेचैनी महसूस होने पर पहले पूर्वी कमान अस्पताल और फिर अगले दिन अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version