केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गयी राज्यपाल की रिपोर्ट राजनीति से प्रेरित : कुणाल

बताया जा रहा है कि राज्यपाल ने अपनी रिपोर्ट में “कट्टरपंथ और उग्रवाद की दोहरी समस्या’’ को राज्य के लिए गंभीर चुनौती बताया है.

By SANDIP TIWARI | May 4, 2025 11:11 PM
feature

कोलकाता. राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध के दौरान हुए दंगों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है. बताया जा रहा है कि राज्यपाल ने अपनी रिपोर्ट में “कट्टरपंथ और उग्रवाद की दोहरी समस्या’’ को राज्य के लिए गंभीर चुनौती बताया है. उनकी रिपोर्ट को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने आलोचना की है. तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि “राज्यपाल द्वारा दी गयी रिपोर्ट पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने अपने ‘राजनीतिक असाइनमेंट’ के मद्देनजर यह रिपोर्ट दी है. वह जानते हैं कि स्थिति नियंत्रण में है, इसलिए यदि स्थिति बिगड़ती है, तो ये शब्द इस मामले में लागू नहीं होते. राज्यपाल को यह भी पता है कि उस सीमावर्ती क्षेत्र की जिम्मेदारी उनके गृह मंत्रालय और बीएसएफ की है. यदि दूसरी तरफ से हमलावर घुसकर उकसाते हैं या अतिक्रमण करते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी बीएसएफ की है.” बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि की बात कहते हुए घोष ने यह भी कहा कि “राज्यपाल की रिपोर्ट में यह उल्लेख होना चाहिए था कि बीएसएफ को अपने कर्तव्यों का उचित ढंग से पालन करना चाहिए. उनकी रिपोर्ट भाजपा को ‘खुश’ करने और बंगाल को ‘बदनाम’ करने का प्रयास है.” रिपोर्ट को लेकर राज्यपाल के आभारी हैं : शमिक भट्टाचार्य

कोलकाता. मुर्शिदाबाद हिंसा मामले पर राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी गयी रिपोर्ट पर राज्य के राजनीतिक दलों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी है. भाजपा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि हम राज्यपाल के आभारी हैं कि उन्होंने रिपोर्ट सौंपी है. अंतिम निर्णय वे लोग लेंगे, जो संरक्षक हैं. वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने रिपोर्ट को ‘बहुत सामान्य’ बताया. चौधरी ने कहा : राज्यपाल ने कहा कि यदि स्थिति बिगड़ती है, तो अनुच्छेद 356 का विकल्प खुला है. इसलिए, उन्हें लगता है कि स्थिति अभी और खराब नहीं हुई है. वहीं, माकपा सांसद विकास भट्टाचार्य ने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक नौटंकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version