कोलकाता. हावड़ा मंडल ने अपनी स्थापना के 100 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या नौ पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया. यह आयोजन असाधारण सेवा, विकास और परिवर्तन के शताब्दी समारोह का हिस्सा था. इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को विशेष रूप से सजाये गये इलेक्ट्रिक इंजन (डब्ल्यूएपी 7) द्वारा प्लेटफॉर्म पर लाया गया. कार्यक्रम में हावड़ा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर डीआरएम ने रेलकर्मियों को सम्मानित भी किया. इलेक्ट्रिक इंजन (डब्ल्यूएपी 7) को हावड़ा डिवीजन के सौ वर्षों के ऐतिहासिक और विरासत से जुड़े चित्रों से आकर्षक रूप से सजाया गया था. यह इंजन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. लोकोमोटिव पर 1925 में हावड़ा मंडल की स्थापना से लेकर अब तक के महत्वपूर्ण यादगार पलों की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं थीं. इनमें प्रथम श्रेणी के डिब्बे में रवींद्रनाथ टैगोर की यात्रा, हावड़ा स्टेशन का भव्य अग्रभाग, ऐतिहासिक स्टेशन घड़ी और जुबली ब्रिज जैसी ऐतिहासिक तस्वीरें शामिल थीं. इसके अतिरिक्त, 1969 में शुरू हुई भारत की पहली राजधानी एक्सप्रेस की तस्वीर भी इंजन पर लगायी गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें