डीपीएस, रूबी पार्क के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

इस परीक्षा में आईआईटी खड़गपुर जोन में स्कूल के अरित्र रे ने तीसरा स्थान हासिल किया.

By GANESH MAHTO | June 3, 2025 12:15 AM
an image

स्कूल के 10 छात्रों की ऑल इंडिया रैंकिंग 10 हजार के भीतर कोलकाता. सोमवार को जेईई एडवांस्ड 2025 के नतीजे देश में घोषित किये गये. इन नतीजों में डीपीएस, रूबी पार्क के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की. इस परीक्षा में आईआईटी खड़गपुर जोन में स्कूल के अरित्र रे ने तीसरा स्थान हासिल किया. इसके अलावा दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूबी पार्क के 38 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में क्वालिफाई किया है. स्कूल के 10 छात्रों ने 10000 के अंदर रैंक हासिल किया है. स्कूल के टॉपर्स में अरित्र रे प्रथम स्थान पर है. उसने ऑल इंडिया रैंकिंग में 50वां स्थान हासिल किया है. स्कूल में जेईई एडवांस्ड में दूसरे स्थान पर छात्रा दिशानाथ बसु ( एआइआर 520), रौनक रॉय (एआइआर 1306), चौथे स्थान पर सुमित कुंडू (एआइआर1566), पांचवें स्थान पर नक्षत्र दासगुप्ता (एआइआर 2873), छठे स्थान पर देवव्रत झा (एआइआर 3987), सातवें स्थान पर सोहम चटर्जी (एआइआर 6281), आठवें स्थान पर श्रेया पंडित (एआइआर 6468), नौवें स्थान पर सुनहृत पार्या (एआइआर 8929) रहा. इसके अलावा दसवें स्थान पर ऋषिक भट्टाचार्य (एआइआर 8948) है. इन छात्रों ने कहा कि इस परीक्षा के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. इससे पहले जेईई मेंस में भी उन्होंने अच्छे अंक हासिल किये. छात्रों की इस सफलता पर स्कूल की प्रिंसिपल जयती चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में उनके विद्यार्थी हमेशा अव्वल रहते हैं. उनका एकेडमिक रिकार्ड, इसलिए उत्कृष्ट रहता है क्योंकि उनके शिक्षक काफी समर्पित रहते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version