प्रेम जाल में फंसा युवती का तीन बार कराया गर्भपात, हुआ गिरफ्तार

आरोपी कोलकाता मेडिकल कॉलेज का है छात्र

By SANDIP TIWARI | June 6, 2025 9:16 PM
an image

कोलकाता

. कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक 27 वर्षीय छात्र को प्रेम संबंध का झांसा देकर एक युवती को तीन बार गर्भवती करने और फिर उसकी मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती गर्भपात कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी पीड़िता द्वारा पाटुली महिला थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर हुई है. पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. यह घटना दक्षिण कोलकाता के पाटुली इलाके की है.

पीड़िता ने पाटुली महिला थाने में अपनी शिकायत में बताया कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे आरोपी छात्र के साथ उसका प्रेम संबंध था. उसने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये. इसके परिणामस्वरूप, युवती एक नहीं बल्कि तीन बार गर्भवती हुई. पीड़िता का आरोप है कि तीनों बार उसने गर्भपात के लिए सहमति नहीं दी थी, फिर भी आरोपी ने हर बार उसकी मर्जी के खिलाफ उसे गर्भपात कराने पर मजबूर किया. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि जब उसने शादी की बात की, तो आरोपी ने उससे रिश्ता तोड़ने और दूरियां बनाने की धमकी देना शुरू कर दिया. इसके बाद न्याय की मांग पर उसने पाटुली महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी.

पुलिस ने बताया कि युवती की मेडिकल जांच करायी गयी है. जांचकर्ताओं ने कुछ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किये हैं और आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाये हैं. इन सबूतों के आधार पर गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी बहूबाजार थाना क्षेत्र स्थित कोलकाता मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई करता है और पास के न्यू ब्वॉयज हॉस्टल में रहता है. आगे की पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version