संवाददाता, कोलकाता
न्यूटाउन के गौरांगनगर इलाके में एक गेस्ट हाउस में पत्नी इतिका मंडल की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार पति विश्वजीत मंडल से पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वह अपनी पत्नी के व्यवहार से परेशान था. महिला के कई अन्य पुरुषों के साथ अवैध संबंध थे. वह हर महीने 10 हजार रुपये की मांग करती थी.
दक्षिण दिनाजपुर के हुसैनपुर का निवासी विश्वजीत मंडल ने पूछताछ में स्वीकार किया कि दिल्ली में काम करते समय उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी गर्भवती हो गयी है, जबकि वह उस समय घर पर मौजूद नहीं था. इसके बाद वह तुरंत घर लौटा, लेकिन पत्नी का व्यवहार ज्यों का त्यों था. पति की गैरमौजूदगी में उसके गर्भवती होने की बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच काफी विवाद बढ़ गया था.
महिला के मोबाइल फोन में भी अन्य पुरुषों के साथ तस्वीरें देखने के बाद पति और ज्यादा गुस्सा हो गया था. इसी दौरान वह अपनी पत्नी को लेकर न्यूटाउन आया, जहां एक गेस्ट हाउस में दोनों ठहरे थे. सोमवार को उक्त गेस्ट हाउस में भी उसी बात को लेकर बहस शुरू हो गयी. पत्नी ने पति से महीने में 10 हजार रुपये की मांग की और धमकी दी कि यदि वह पैसे नहीं देगा, तो वह अपनी मर्जी से जिंदगी जीती रहेगी. उसे हर महीने 10 हजार रुपये चाहिए.
इस पर गुस्से में आये विश्वजीत ने बेल्ट से पत्नी का गला घोंटना शुरू किया और चेतावनी दी कि सुधर जा, नहीं तो जान से मार दूंगा. जब पत्नी फिर भी नहीं मानी, तो उसने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद ही पति ने खुद ही 100 डायल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद उसने मोबाइल में वीडियो बनाया कि उसने इतिका की हत्या क्यों की.
मौके पर पहुंची पुलिस ने गेस्ट हाउस से महिला का शव बरामद किया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. महिला के संबंधों और कॉल रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है