आजादी के बाद पहली बार दक्षिण दिनाजपुर के हिली प्रखंड के गांवों के लोग दुर्गापूजा से पहले पक्की सड़क पर चलने का आनंद ले सकेंगे. अब तक सड़क तो थी, लेकिन उस पर केवल ईंटें बिछी थीं और पिच नहीं थी. तृणमूल कांग्रेस द्वारा संचालित जिला परिषद की पहल पर यह पक्की सड़क बनायी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है.
By BIJAY KUMAR | July 7, 2025 11:28 PM
कोलकाता
. आजादी के बाद पहली बार दक्षिण दिनाजपुर के हिली प्रखंड के गांवों के लोग दुर्गापूजा से पहले पक्की सड़क पर चलने का आनंद ले सकेंगे. अब तक सड़क तो थी, लेकिन उस पर केवल ईंटें बिछी थीं और पिच नहीं थी. तृणमूल कांग्रेस द्वारा संचालित जिला परिषद की पहल पर यह पक्की सड़क बनायी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है.
शिलान्यास समारोह और परियोजना की जानकारी : सोमवार को दक्षिण दिनाजपुर जिला परिषद के जनस्वास्थ्य व पर्यावरण कर्माध्यक्ष कौशिक महात ने एक समारोह के दौरान इस सड़क परियोजना का शिलान्यास किया. इस अवसर पर दक्षिण दिनाजपुर जिला तृणमूल अध्यक्ष सुभाष भवाल, बालुरघाट पंचायत समिति अध्यक्ष अरूप सरकार सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
लंबे समय से लंबित मांग हुई पूरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है