शांतिनिकेतन. नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने प्रवासी श्रमिकों के उत्पीड़न को लेकर अपनी बात रखी. गुरुवार को शांतिनिकेतन स्थित अपने आवास ‘प्रतीची’ लौटने के बाद उन्होंने कहा : यदि बंगालियों को प्रताड़ित या उपेक्षित किया जाता है, तो हमें आपत्ति होगी. लेकिन यह सिर्फ बंगालियों का मामला नहीं है, बल्कि पूरे भारत का मामला है. सेन ने स्पष्ट किया कि उन्हें सिर्फ बंगालियों के उत्पीड़न से नहीं, बल्कि भारत के किसी भी क्षेत्र के लोगों को अन्य जगहों पर परेशान किये जाने से आपत्ति है, चाहे वे बंगाली हों, पंजाबी हों या मारवाड़ी. उनके अनुसार, सभी लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा : भारत के नागरिकों को खुश रहने का अधिकार है. हमें उनका सम्मान करना होगा. अगर कोई भारतीय ओडिशा से राजस्थान जाता है और उसकी उपेक्षा होती है, तो भी हमें आपत्ति होगी.
संबंधित खबर
और खबरें