पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा का बंगाल कनेक्शन, किसकी शादी में किया था डांस?

Jyoti Malhotra Bengal Connection: पाकिस्तान की सेना के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का बंगाल कनेक्शन सामने आया है. वह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता ही नहीं, उत्तर बंगाल से लेकर नदिया एवं उत्तर 24 परगना के बैरकपुर समेत विभिन्न जगहों का दौरा किया है. अब जांच एजेंसियां बंगाल के ट्रैवल ब्लॉगर से पूछताछ करने की तैयारी में है. आप भी पढ़ें, पाकिस्तानी जासूस ने बंगाल में क्या-क्या गुल खिलाये.

By Mithilesh Jha | May 19, 2025 9:05 PM
an image

Jyoti Malhotra Bengal Connection: पाकिस्तानी सेना के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा नामक यूट्यूबर गिरफ्तारी के पहले एक बार नहीं, बल्कि कई बार कोलकाता आ चुकी है. ज्योति ने न केवल कोलकाता, बल्कि उत्तर बंगाल से लेकर नादिया एवं उत्तर 24 परगना के बैरकपुर समेत विभिन्न स्थानों का दौरा कर चुकी है. बताया जा रहा है कि उसने नादिया के सीमावर्ती क्षेत्र का भी दौरा किया है. ज्योति उत्तर बंगाल के चिकन नेक क्षेत्र, असम सीमा पर स्थित जयगांव और कोरोनेशन ब्रिज का भी दौरा कर चुकी है. ज्योति के बंगाल दौरे के दौरान उसके साथ ट्रैवल ब्लॉगर सौमित भट्टाचार्य भी थे. कोलकाता के विभिन्न स्थलों का दौरा करने के बाद ज्योति उत्तर 24 परगना के बैरकपुर भी गयी थी. वहां भारतीय सेना की छावनी और ट्रेनिंग सेंटर भी है.

कोलकाता में ट्रैवल ब्लॉगर सौमित भट्टाचार्य से मिली थी ज्योति

जांच एजेंसी के अधिकारी बताते हैं कि ज्योति मल्होत्रा द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो में सौमित भट्टाचार्य नामक आसनसोल निवासी नजर आये हैं. वह इस समय अंडमान में हैं. पत्रकारों द्वारा किये गये फोन में सौमित ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान उनकी ज्योति से मुलाकात हुई थी. उद्घाटन से एक सप्ताह पहले सौमित वीडियो ब्लॉगिंग के लिए अयोध्या गये थे. वहीं पर उनकी मुलाकात ज्योति से हुई थी. सौमित का कहना है कि उसी स्रोत के माध्यम से ज्योति कोलकाता आयी थी और उससे संपर्क की थी. इधर, केंद्रीय जांच एजेंसी की तरफ से सौमित से संपर्क कर ज्योति के बारे में बयान लेने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

बैरकपुर एवं हावड़ा भी गयी थी ज्योति

पता चला है कि कोलकाता पहुंचने के बाद ज्योति उसके साथ बैरकपुर के एक मशहूर बिरयानी शॉप पर गयी थी. वहां ज्योति और सौमित साथ में भोजन किये थे. ज्योति तीन महीने पहले ही कोलकाता आयी थी. सौमित उससे मिलने हावड़ा स्टेशन गये थे. वहां से ज्योति सौमित के साथ बैरकपुर गयी थी.

पश्चिम बंगाल की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नवविवाहित जोड़े के साथ ज्योति ने किया था डांस

सौमित ने फोन पर यह भी बताया कि बिरयानी खाने के बाद वह और ज्योति बैरकपुर से लांच की मदद से हुगली के सेवड़ाफुली गंगाघाट गये थे. एक अन्य ट्रैवल ब्लॉगर मोहित की शादी के बाद ज्योति उससे मिलने वहां से लिलुआ ट्रेन से पहुंची थी. ज्योति ने शादी का वीडियो भी एक ब्लॉग के रूप में पोस्ट किया. ज्योति ने एक नवविवाहित जोड़े के साथ नृत्य भी किया था.

  • ट्रैवल ब्लॉगर सौमित भट्टाचार्य की मदद से ज्योति कर चुकी है बंगाल दौरा
  • कोलकाता पुलिस – सेंट्रल जांच एजेंसी चाहे तो जांच में करेंगे हरसंभव मदद
  • ट्रैवल ब्लॉगर सौमित भट्टाचार्य का बयान लेने की कोशिश में जांच एजेंसी

ज्योति पाकिस्तानी एजेंट थी, मैं इससे अनजान था : सौमित

सौमित ने कहा कि भले ही वे दोनों साथ-साथ यात्रा किये थे, लेकिन उन्हें ज्योति के बारे में कुछ भी पता नहीं था. उसने कहा कि अगर उसे पता होता कि ज्योति का पाकिस्तान से कोई संबंध है, तो वह उससे कभी दोस्ती नहीं करता. हालांकि, ज्योति ने कोलकाता और आसपास के इलाकों के बारे में कोई महत्वपूर्ण जानकारी पड़ोसी देश को भेजी है या नहीं, जांच अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं.

केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद के लिए तैयार कोलकाता पुलिस

इधर, ज्योति के बंगाल दौरे को लेकर कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने कहा कि ज्योति के दौरे को लेकर अगर सेंट्रल जांच एजेंसी जांच में किसी भी तरह की मदद कोलकाता पुलिस से चाहेगी, तो हर संभव मदद दी जायेगी.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 19 मई 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक जिले का रेट यहां देखें

JSCA के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव अपनी टीम के साथ सीएम हेमंत सोरेन से मिले

Weather Alert: झारखंड के इन 2 जिलों में अगले 3 घंटे में गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका

भाजपा की महिला नेता ने पार्टी को दिया झटका, समर्थकों के साथ झामुमो में हुईं शामिल

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version