बड़ाबाजार में ज्वेलरी व्यवसायी से 47.79 लाख रुपये ठग कर हो गया फरार

पीड़ित ने पोस्ता थाने में दर्ज करायी शिकायत

By SANDIP TIWARI | May 30, 2025 11:13 PM
feature

पीड़ित ने पोस्ता थाने में दर्ज करायी शिकायत

कोलकाता. मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार में एक आभूषण कारोबारी से कीमती रत्न खरीदने के नाम पर उनके पास से 47.79 लाख रुपये की ठगी कर एक शातिर आरोपी फरार हो गया. पीड़ित व्यवसायी सतीश मेहता ने पोस्ता थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित व्यवसायी ने अपनी शिकायत में बताया कि गत नौ अप्रैल को एक व्यक्ति उनके पास आया और अपने ग्राहक को बेचने के लिए बेशकीमती रत्न उनसे मांगे. पीड़ित व्यवसायी का कहना है कि क्योंकि आरोपी पहले से उनकी पहचान का था, इसलिए उन्होंने आरोपी पर भरोसा कर उसे 47.79 लाख रुपये के 5 रूबी स्टोंस दे दिये. आरोप है कि पत्थर लेने के बाद आरोपी ने उन्हें इसका पेमेंट नहीं किया. इसके अलावा व्यवसायी ने जब उससे अपने रत्न वापस मांगे तो उसने देने से मना कर दिया. ठगी का पता चलने पर पीड़ित व्यवसायी ने पोस्ता थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version