पूर्णम मेरा भाई है, वह लौट आया है, यह सबसे बड़ी खुशी है: ममता

हमारे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव की रिहाई की सूचना पाकर काफी खुशी हुई.

By SANDIP TIWARI | May 15, 2025 12:51 AM
feature

कोलकाता/हुगली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पाकिस्तान की हिरासत से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कांस्टेबल पूर्णम कुमार साव की रिहाई का बुधवार को स्वागत किया और कहा कि जवान की वापसी सुनिश्चित करने के प्रयासों के दौरान वह लगातार उनके परिवार के संपर्क में थीं. हुगली जिले के रिसड़ा के निवासी कांस्टेबल को पाकिस्तान रेंजर्स ने पंजाब में अटारी-वाघा सीमा पर सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर बीएसएफ के सुपुर्द कर दिया.

पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को पूर्णम कुमार साव फिरोजपुर सेक्टर में अभियान संबंधी ड्यूटी करते हुए रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर अनजाने में पाकिस्तान के क्षेत्र में चले गये थे और पाक रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया था.

ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा: हमारे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव की रिहाई की सूचना पाकर काफी खुशी हुई. मैं लगातार उनके परिवार के संपर्क में थी और हुगली के रिसड़ा में उनकी पत्नी से तीन बार बात की. आज भी मैंने उन्हें फोन किया. उन्होंने कहा: मेरे भाई समान जवान, उनकी पत्नी रजनी साव सहित उनके पूरे परिवार को बधाई. इससे पहले दिन में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने पिछले कुछ हफ्तों में कई बार जवान की पत्नी से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया और परिवार को समर्थन तथा मदद का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version