पत्नी-बेटी की हत्या कर की खुदकुशी की कोशिश

हिंदमोटर के भद्रकाली इलाके में एक घर से तीन लोगों को लहूलुहान हालत में बरामद किया गया.

By SANDIP TIWARI | June 12, 2025 12:54 AM
an image

हुगली. हिंदमोटर के भद्रकाली इलाके में एक घर से तीन लोगों को लहूलुहान हालत में बरामद किया गया. इनमें एक चार साल की बच्ची और एक महिला को मृत करार दिया गया, जबकि घर के प्रमुख काशीनाथ चट्टोपाध्याय को गंभीर हालत में उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे वहां से कोलकाता मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित किया गया. पुलिस ने मृतकों की पहचान पत्नी पायल चट्टोपाध्याय (25) और बेटी अद्रिता चट्टोपाध्याय (चार) के रूप में की है. उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस ने दोनों के शव घटनास्थल से बरामद किये. मृतकों के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार चाकू से किये गये गहरे घाव पाये गये हैं. चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की टीम मामले की जांच में जुट गयी है. प्रारंभिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि घरेलू कलह के चलते यह घटना घटी. पुलिस को संदेह है कि काशीनाथ, जो एक स्थानीय फैक्टरी में कार्यरत हैं, ने तड़के घर में ही फल काटने वाले चाकू से पहले अपनी पत्नी और फिर बेटी की हत्या की. बाद में खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version