प्रेमिका को इम्प्रेस करने के लिए खाकी वर्दी पहन पहुंचा थाने

अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस की खाकी वर्दी पहनकर इंटाली थाने पहुंचे एक युवक को अंततः पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 21, 2025 2:11 AM
an image

कोर्ट ने आरोपी को 23 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा

संवाददाता, कोलकाता

अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस की खाकी वर्दी पहनकर इंटाली थाने पहुंचे एक युवक को अंततः पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह घटना सियालदह स्टेशन के निकट इंटाली थाना क्षेत्र में हुई. गिरफ्तार युवक की पहचान दीप्तेंदु बाग (20) के रूप में हुई है, जो दक्षिण 24 परगना के कैनिंग का रहने वाला है. शुक्रवार को उसे सियालदह कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 23 जून तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया. पुलिस ने उसकी पहनी हुई नकली वर्दी भी जब्त कर ली है और आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे दीप्तेंदु बाग पश्चिम बंगाल पुलिस की खाकी वर्दी पहने इंटाली थाने पहुंचा. उसने खुद को भवानी भवन स्थित पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय में एटीएस का इंस्पेक्टर बताया. उसके साथ एक लड़की भी थी, जो जांच में उसकी प्रेमिका निकली. दीप्तेंदु अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए ही उसे साथ लेकर थाने आया था.

थाने में प्रवेश करते ही उसने वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि वह 100 रुपये लौटाने आया है. उसने कहानी गढ़ी कि कुछ दिन पहले सियालदह स्टेशन परिसर में उसकी पर्स पॉकेटमारी हो गयी थी और उस समय स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे एक पुलिस हवलदार ने उसे घर लौटने के लिए 100 रुपये उधार देकर मदद की थी. उसी रकम को लौटाने के लिए वह थाने पहुंचा था.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दीप्तेंदु ने थाने में प्रवेश करते ही खुद को इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी बताया, लेकिन उसने वहां मौजूद सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और होमगार्ड जैसे अपने कथित रैंक से निचले रैंक के पुलिसकर्मियों को सैल्यूट करना शुरू कर दिया. यह देख अन्य पुलिसकर्मियों को उसकी बातों पर संदेह हुआ. जब आरोपी ने यह भी बताया कि वह ड्यूटी जॉइन करने के बाद महज तीन वर्षों में ही इंस्पेक्टर बन गया है, तो पुलिसकर्मी पूरी तरह आश्वस्त हो गये कि वह एक फर्जी पुलिसकर्मी है. इसके तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

दीप्तेंदु के साथ मौजूद युवती ने पुलिस को बताया कि वह दीप्तेंदु को तीन वर्षों से जानती है और दीप्तेंदु ने उसे भी खुद के पुलिसकर्मी होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद से वे रिश्ते में थे. पुलिसकर्मियों का प्राथमिक अनुमान है कि अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए ही उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया और पुलिस की वर्दी पहनकर थाने पहुंचा था. आरोपी से इस मामले में आगे की पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version