जमानत के लिए एक बार फिर उच्च न्यायालय पहुंचे पार्थ चटर्जी
राज्य में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने फिर जमानत के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. हाइकोर्ट ने मामला स्वीकार लिया है और मामले की सुनवाई 19 मई को न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष की अदालत में होने की संभावना है.
By BIJAY KUMAR | May 14, 2025 11:10 PM
कोलकाता.
राज्य में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने फिर जमानत के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. हाइकोर्ट ने मामला स्वीकार लिया है और मामले की सुनवाई 19 मई को न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष की अदालत में होने की संभावना है.
गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने जुलाई 2022 में गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पार्थ चटर्जी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने सुनवाई की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है