स्वास्थ्य भवन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, तलाशी में कुछ संदिग्ध नहीं मिला

सॉल्टलेक स्थित पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ‘स्वास्थ्य भव’ को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 27, 2025 1:23 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

सॉल्टलेक स्थित पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ‘स्वास्थ्य भव’ को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी. बम निरोधक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार तड़के स्वास्थ्य सेवा विभाग के एक उपनिदेशक को ईमेल मिला. ईमेल में लिखा था कि अपराह्न एक बजकर 13 मिनट पर इमारत में चार आइइडी बम विस्फोट होंगे. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के उपनिदेशक को तड़के चार बजकर 18 मिनट पर यह मेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद उन्होंने (उपनिदेशक ने) कार्यालय आकर विधाननगर पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया. स्वास्थ्य भवन की सभी गाड़ियों व विभिन्न जगह की तलाशी ली गयी लेकिन कुछ नहीं मिला. पुलिस का कहना है कि स्वास्थ्य भवन में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. फिलहाल ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक फर्जी धमकी थी. पुलिस ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version