कोलकाता. पॉलिसी बाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स के अंतर्गत पीबीपार्टनर्स ने मंगलवार को कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन किया, जिसमें उपभोक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा और अपने एजेंट भागीदारों को सशक्त बनाने में पीबीपार्टनर्स के परिवर्तनकारी प्रयासों पर प्रकाश डाला गया. इस संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य बीमा कंपनी के नेशनल सेल्स हेड नीरज अधाना और क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक, पूर्वी क्षेत्र राजीव साहा उपस्थित थे. इस दौरान नीरज ने बताया कि आज के समय में स्वास्थ्य बीमा हर परिवार के लिए जरूरी है. पश्चिम बंगाल एक प्रमुख बाजार है. जिसके कारण हमारे यहां 6,000 से अधिक एजेंट पार्टनर हैं, जो पूर्वी क्षेत्र में बीमा अपनाने में इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य बीमा के महत्व पर ज़ोर दिया गया. कोलकाता के अलावा आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज, हावड़ा और कृष्णानगर जैसे टियर 2 और टियर 3 शहरों में स्वास्थ्य बीमा की पहुंच और विश्वसनीयता को बढ़ाने पर जोर दे रहा है. श्री अधाना ने बताया कि बढ़ते शहरी करण के कारण हाल ही में कोलकाता सह पश्चिम बंगाल में लोगों के बीच स्वास्थ्य बीमा के बारे में जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. अत्याधुनिक तकनीक और एजेंट पार्टनर्स के व्यक्तिगत संपर्क का सही मिश्रण इस क्षेत्र में ब्रांड की सफलता में एक बड़ा योगदानकर्ता रहा है. कोलकाता के लोगों में बढ़ती जागरूकता ने स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों को अपनाने में उल्लेखनीय वृद्धि में योगदान दिया है. पीबीपार्टनर्स ने वित्त वर्ष 24-25 में पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य बीमा व्यवसाय में 60% की उल्लेखनीय वृद्धि की है और अपने पीओएसपी (पीओएसपी) नेटवर्क में 10 गुना वृद्धि की है.
संबंधित खबर
और खबरें