परीक्षा के दौरान पांच परीक्षार्थियों की बिगड़ी तबीयत

बाकी छात्र-छात्राएं को नीचे बालकनी में इंतजार करने को कहा गया था.

By GANESH MAHTO | May 4, 2025 12:13 AM
an image

कोलकाता. सियालदह स्थित कोलकाता के मेट्रोपोलिटन होमियोपैथी कॉलेज के परीक्षा के दौरान पांच छात्र अचानक बीमार पड़ गये. यह कॉलेज बिपिन बिहारी गांगुली स्ट्रीट पर स्थित है. शनिवार को यहां योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा की परीक्षा थी. चार जिलों से कुल 80 परीक्षार्थी सुबह 10 बजे कॉलेज पहुंचे थे. इसमें से 20 छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए छत पर बुलाया गया. बाकी छात्र-छात्राएं को नीचे बालकनी में इंतजार करने को कहा गया था. बालकनी की लंबाई 15 फीट और चौड़ाई केवल सात फीट है. यहां केवल एक पंखा है. एक साथ इतने सारे परीक्षार्थियों के होने से घुटन की स्थिति बन गयी थी. इसके चलते पांच परीक्षार्थी बीमार पड़ गये. इनमें से दो बेहोश भी हो गये थे. उनके हाथ-पैर ठंडे पड़ गये थे. बीमार छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए तुरंत एनआरएस मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. उधर, कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि परीक्षा के डर से परीक्षार्थियों को घबराहट हो रही थी. इस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version