कोलकाता. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव गुरुवार की दोपहर बंगाल व बांग्लादेश के मध्यवर्ती तटवर्ती इलाके से होकर स्थल भू-भाग में प्रवेश किया. प्रवेश मार्ग दक्षिण 24 परगना का रायदिघी के पास कैनिंग से 40 किमी दूर दक्षिण पश्चिम रहा. इस कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में मूसलधार बारिश होगी. हालांकि, गुरुवार से ही कोलकाता सहित कई जिलों में बारिश शुरू भी हो गयी. तटवर्ती इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की आशंका है. कोलकाता को लेकर कोई सतर्कता जारी नहीं की गयी है. उत्तर व दक्षिण 24 परगना, नदिया व मुर्शिदाबाद में भी भारी बारिश होने के आसार हैं. 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. शुक्रवार की शाम तक निम्न दबाव के कमजोर पड़ने की भी संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें