सियालदह स्टेशन से 3.35 करोड़ की हेरोइन जब्त

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सियालदह मंडल के क्राइम प्रिवेंशन एंड डिटेक्शन स्क्वॉड (सीपीडीएस), एंटी-ड्रग स्क्वॉड और सियालदह मेन पोस्ट ने संयुक्त कार्रवाई में सियालदह स्टेशन से भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 21, 2025 2:14 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सियालदह मंडल के क्राइम प्रिवेंशन एंड डिटेक्शन स्क्वॉड (सीपीडीएस), एंटी-ड्रग स्क्वॉड और सियालदह मेन पोस्ट ने संयुक्त कार्रवाई में सियालदह स्टेशन से भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की है. बरामद हेरोइन का वजन 6.35 किलोग्राम है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 3.35 करोड़ रुपये आंका जा रहा है. आरपीएफ ने इस खेप के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान अब्बास अजमेरी (51) के रूप में हुई है, जो राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के बागरिया थाना क्षेत्र के बगलिया गांव का निवासी है. जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि किसी एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में मादक पदार्थ सियालदह स्टेशन पहुंचने वाला है. इसके बाद आरपीएफ की टीमें सियालदह स्टेशन पर पहुंचने वाली सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों पर कड़ी नजर रखे हुए थीं. 19 जून की शाम सात बजे अजमेर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 12-13 पर पहुंची. आरपीएफ अधिकारियों ने आकस्मिक जांच की. इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति के सामानों की तलाशी ली गयी, तो सभी हैरान रह गये. बैग में करोड़ों की हेरोइन बरामद हुई. आरपीएफ ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया.

शुक्रवार को गिरफ्तार आरोपी को सिटी सेशन कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे 24 जून तक एनसीबी की हिरासत में रखने का आदेश दिया. आरपीएफ के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमीय नंदन ने बताया कि ट्रेनों में इस प्रकार के मादक पदार्थों के डिटेक्शन के लिए आरपीएफ द्वारा कई टीमों को बनाया गया है. हमारे आरपीएफ अधिकारी उसपर कड़ाई से नजर रखे हुए हैं. मादक तस्करों पर आगे भी कार्रवाई होती रहेगी.

आरोपी के बैग से ग्रे रंग के एक कपड़े के थैले में दो पाउडर पदार्थ मिले, जिन्हें लहसुन के नीचे छिपाकर रखा गया था. आरपीएफ अधिकारियों ने बरामद मादक पदार्थों को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो-कोलकाता (एनसीबी) के अधिकारियों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version