कार्तिक महाराज पर फिलहाल कार्रवाई नहीं कर सकेगी पुलिस
कलकत्ता हाइकोर्ट ने पद्मश्री सम्मानित भिक्षु महाराज स्वामी प्रदीपानंद, जिन्हें कार्तिक महाराज के नाम से भी जाना जाता है, के खिलाफ दायर दुष्कर्म के आरोपों पर फिलहाल कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने का मौखिक निर्देश राज्य सरकार को दिया है. कार्तिक महाराज ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद अदालत का रुख किया था. गुरुवार को न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने कार्तिक महाराज की प्राथमिकी रद्द करने की याचिका पर बंद कमरे में सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की.
By BIJAY KUMAR | July 3, 2025 11:12 PM
कोलकाता.
कलकत्ता हाइकोर्ट ने पद्मश्री सम्मानित भिक्षु महाराज स्वामी प्रदीपानंद, जिन्हें कार्तिक महाराज के नाम से भी जाना जाता है, के खिलाफ दायर दुष्कर्म के आरोपों पर फिलहाल कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने का मौखिक निर्देश राज्य सरकार को दिया है. कार्तिक महाराज ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद अदालत का रुख किया था. गुरुवार को न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने कार्तिक महाराज की प्राथमिकी रद्द करने की याचिका पर बंद कमरे में सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की. पीठ ने राज्य सरकार से कहा कि सोमवार को होने वाली अगली सुनवाई तक कार्तिक महाराज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है