हुगली में बाढ़ का खतरा: डीवीसी के पानी छोड़ने से बढ़ा नदियों का जलस्तर
हुगली. दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण आरामबाग, खानाकुल और गोघाट क्षेत्रों में संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए, शुक्रवार को आरामबाग महकमा शासक कार्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में मुंडेश्वरी नदी के तटबंध निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गयी.
बैठक में राज्य सरकार के सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीष जैन, हुगली की जिलाधिकारी डॉ मुक्ता आर्य, आरामबाग लोकसभा की सांसद मिताली बाग, जिला परिषद की सभाधिपति रंजन धारा, कर्माध्यक्ष डॉ सुबीर मुखर्जी, एसडीओ रवि कुमार और विभिन्न प्रशासनिक विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
बांध निर्माण कार्य का निरीक्षण और स्थानीय लोगों की चिंता ः बैठक के बाद, अधिकारियों का दल खानाकुल के हानुआ इलाके पहुंचा. यहां मुंडेश्वरी नदी का वह तटबंध पुनर्निर्माणाधीन है, जो पिछले वर्ष की बाढ़ में टूट गया था. मनीष जैन ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और बताया कि काम युद्धस्तर पर जारी है. हालांकि, स्थानीय लोगों ने निर्माण में हो रही देरी को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की.
नदियों का बढ़ता जलस्तर और प्रशासन की अपील ः इस बीच, डीवीसी द्वारा छोड़े गये पानी की वजह से दामोदर नदी, जिसे ””””बंगाल का शोक”””” भी कहा जाता है, में जलस्तर बढ़ रहा है. द्वारकेश्वर और मुंडेश्वरी नदियां भी उफान पर हैं. आरामबाग, खानाकुल और गोघाट में जलभराव के कारण लोगों से प्रशासनिक स्तर पर राहत बचाव शिविरों में जाने की अपील की गई है. स्थानीय लोग सहमे हुए और डरे हुए हैं.
डीवीसी पर आरोप और प्रशासन की तैयारी ः सांसद मिताली बाग ने डीवीसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थोड़ी सी बारिश होते ही पानी छोड़ दिया जाता है, जिससे जलस्तर बढ़ने के कारण तटबंध निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय पर सहयोग नहीं मिला तो भविष्य में गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है.
जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने आश्वस्त किया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संयम बरतने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की. हुगली ग्रामीण पुलिस के अधीक्षक कामनाशीष सेन भी अपनी टीम के साथ स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है