घर पर गिरा हाई वोल्टेज तार, आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान
11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूट कर गिरने से एक घर में भयावह आग लग गयी. पूरा घर जल कर खाक हो गया.
By SUBODH KUMAR SINGH | May 31, 2025 12:35 AM
बशीरहाट. 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूट कर गिरने से एक घर में भयावह आग लग गयी. पूरा घर जल कर खाक हो गया. लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जतायी गयी है. घटना गुरुवार की देर रात उत्तर 24 परगना के बशीरहाड महकमा के संदेशखाली के भांगा तुषखाली माझेरपाड़ा गांव में हुई.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब दो बजे के करीब यह घटना हुई. गांव की सिराजुन बीबी के आवास पर अचानक हाई वोल्टेज तार टूट कर गिर पड़ा. इससे घर में आग लग गयी. जिस समय घटना हुई, घर के लोग सो रहे थे. आग की लपटों से सभी की नींद खुली, किसी तरह लोग घर से बाहर निकलने में सफल रहे, इससे लोगों की जान बच गयी. घर में रखे 20 हजार रुपये, कीमती सामान, कपड़े सहित अन्य दस्तावेज जल कर खाक हो गये. परिवार के लोगों ने बताया कि लगभग एक लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है