कोलकाता. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद घाटी में छुट्टी मनाने गये लोग डरे हुए हैं. वे अपने-अपने घर वापसी की चिंता में डूबे हैं. वे लोग अपने घर लौटना चाहते हैं. ऐसे में पर्यटकों के सामने चिंता के बीच एयरलाइंस ने हवाई किराया कई गुना बढ़ाकर उनकी चिंता को और बढ़ा दिया है, जो वहां से लौटने वाले पर्यटकों के लिए समस्या बढ़ गयी है. रवि साव नामक एक अभिनेता ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर श्रीनगर से कोलकाता तक का फ्लाइट किराया शेयर करते हुए गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि एयरलाइंस की ओर से श्रीनगर से कोलकाता के लिए वापसी टिकट के लिए 38,000 रुपये दिखाया गया है. वहीं दूसरी ओर, एक अन्य एयरलाइन ने 81,438 रुपये (मुंबई होते हुए ) फ्लाइट का किराया दिखाया है. इसे लेकर अभिनेता रवि साव ने लिखा है कि यही देश की हालत है. अवसर देख कोई सहायता के लिए आगे नहीं आना चाहता है बल्कि अपना फायदा लूटने में लग जाते हैं. सरकार हो अथवा व्यक्तिगत फर्म सब अपना फायदा देख रहे है. एक बीमार समाज में हम निवास कर रहे हैं. यहीं नहीं श्रीनगर से कोलकाता आनेवाली अधिकांश एयरलाइंस की ओर से किराये पहले से अधिक हो गया है. हालांकि इस संबंध में कोई एयरलाइंस ने स्पष्ट कुछ नहीं कहा है. वहां पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद श्रीनगर में विभिन्न जगहों से घूमने गये पर्यटक वापसी कर रहे है, जिससे श्रीनगर में एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ने लगी है. इस बीच ही श्रीनगर रूट में विमान का किराया अधिक नहीं हो, इसे लेकर नागर विमानन मंत्रालय ने सभी एयरलाइन कंपनियों के साथ बैठक कर श्रीनगर रूट पर किराया वृद्धि के खिलाफ सख्त निर्देश जारी किये है. इसके अलावा उस रूट में चार अतिरिक्त विमान चलाने की भी घोषणा की गयी है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था करने को कहा गया है, जिसके बाद एयर इंडिया और इंडिगो ने उस रूट पर अतिरिक्त विमान लगाये हैं. लेकिन चार रूटों में कोलकाता का नहीं है, जिस कारण कोलकाता आनेवाले विमान के किराये आसमान छू रहे हैं. कश्मीर के अलग-अलग स्थलों से पर्यटक श्रीनगर लौट रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि एयरलाइंस कंपनियों ने मौके का फायदा उठाकर हवाई किराया बढ़ा दिया है. कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर किराये का स्क्रीनशॉट शेयर कर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि श्रीनगर से दिल्ली और कोलकाता का किराया तीन गुना तक बढ़ा है.
संबंधित खबर
और खबरें