
कोलकाता. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के एक कथित बयान को लेकर पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में ‘भाजपा बंगाल के खिलाफ है’ की तर्ज पर एक अभियान शुरू होने जा रहा है. तृणमूल नेता कुणाल घोष ने भी आरोप लगाया है कि भाजपा बंगालियों के खिलाफ है. इन आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने दावा किया है कि हिमंत बिस्वा सरमा के शब्दों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. शमिक भट्टाचार्य ने स्पष्ट किया कि बंगाल में जो लोग बंगाली नहीं बोलते, जो लंबे समय से यहां रह रहे हैं और संस्कृति से जुड़े हैं, वे भी बंगाली हैं. इसके बाद उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल नफरत की राजनीति कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है