नेताजी के घर के सामने से हटाये जायेंगे विज्ञापन वाले होर्डिंग्स : मेयर फिरहाद

महानगर में एल्गिन रोड स्थित नेता के आवास के सामने बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगा कर ढंक दिये गये हैं. इससे नेताजी के ऐतिहासिक इमारत ढंक गयी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 2, 2025 2:04 AM
an image

हेरिटेज इमारतों के सामने विज्ञापन लगाने की अनुमति नहीं

संवाददाता, कोलकाता

इसके साथ ही नेताजी घर के सामने लगाये गये सभी होर्डिंग्स को हटा दिया जायेगा. जल्द ही इस कार्य को पूरा किया जायेगा. साथ ही विज्ञापन एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मेयर ने बताया कि महानगर में हेरिटेज इमारतों के संरक्षण पर कोलकाता नगर निगम की विशेष नजर है. महानगर में इमारत का इतिहास और इमारत के स्ट्रक्चरल वैल्यू को ध्यान में रखते हुए किसी इमारत को हेरिटेज श्रेणी में शामिल किया जाता है. इसके साथ ही मेयर ने बताया कि किसी भी हेरिटेज भवन के सामने विज्ञापन वाले होर्डिंग्स नहीं लगाये जा सकते. मेयर ने बताया कि हेरिटेज भवन के संरक्षण के साथ इनके साज-सज्जा पर भी जोर दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version