एक करोड़ मंत्रोच्चारण से होगी भगवान जगन्नाथ की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

पूर्व मेदिनीपुर जिले में दीघा के समुद्र तट के समीप ओडिशा के पुरी के तर्ज पर नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर होगा. मंदिर के उद्घाटन समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मंगलवार को मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

By BIJAY KUMAR | April 28, 2025 10:32 PM
feature

दीघा से अमर शक्ति

उद्घाटन समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम : प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन के मद्देनजर दीघा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है. यहां लगभग 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. आसपास के जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल यहां लाये गये हैं. दीघा गेट और ओडिशा सीमा पर भी निगरानी बढ़ा दी गयी है.

रंगीन रोशनी से जगमग है मंदिर के साथ-साथ पूरा दीघा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version