चिड़ियाघर में कैसे कम हुए जानवर, होगी जांच

मीडिया में आयी खबरों के बाद वन विभाग ने दिये आदेश

By GANESH MAHTO | July 23, 2025 1:32 AM
an image

कोलकाता. पश्चिम बंगाल वन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान 149 साल पुराने अलीपुर प्राणी उद्यान की पशु सूची में बड़ी विसंगति के बारे में मीडिया में आयी खबरों को लेकर जांच का आदेश दिया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

राज्य के मुख्य वन्य जीव संरक्षक एस सुंदरियाल ने बताया कि विभाग ने खबर को लेकर जांच के आदेश दे दिये हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर प्रस्तुत की जायेगी. एक एनजीओ ‘स्वजोन’ द्वारा कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गयी थी, जिसमें उच्च न्यायालय से हस्तक्षेप करने और अलीपुर चिड़ियाघर के अधिकारियों को पशु प्रजातियों की सही संख्या बताने को कहा गया है, यदि उनकी संख्या में कोई उल्लेखनीय कमी आयी है, तो उसकी गणना पद्धति के बारे में विवरण प्रस्तुत की जाये.

इधर चिड़ियाघर के कुछ अधिकारियों ने कहा कि यह विसंगति कुछ और नहीं, बल्कि गणना पद्धति में त्रुटि है, जिसे जल्द ही ठीक कर ली जायेगी.

अलीपुर चिड़ियाखाना से 321 जानवर गायब, हाइकोर्ट में मामला दायर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version