रूफटॉप रेस्तरां को लेकर हावड़ा नगर निगम सतर्क

जांच पैनल का किया गठन

By SANDIP TIWARI | May 18, 2025 11:05 PM
feature

जांच पैनल का किया गठन

हावड़ा. कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित रितुराज होटल में आग लगने के बाद रूफटॉप रेस्तरां को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है. इसी क्रम में हावड़ा नगर निगम भी शहर में छत पर बने रेस्तरां, बार, भोजनालय और होटलों की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए एक जांच पैनल का गठन किया है. यह जानकारी निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने दी. इस पैनल में बिल्डिंग और बिजली विभाग के इंजीनियर शामिल हैं. डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि निगम इलाके में कुल 167 होटल, रेस्तरां, बार और कैफे हैं, जिनमें 21 जगहों पर छत के ऊपर रेस्तरां बनाये गये हैं. उन्होंने कहा कि यह पैनल टीम एक-एक जगह जाकर प्रवेश, निकास, लिफ्ट, सीढ़ियां और इलेक्ट्रिक पॉइंट्स का जायजा लेगी. अगर किसी भी रूफटॉप रेस्तरां में सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है, तो तुरंत कार्रवाई की जायेगी. यह पैनल अगले 12 दिनों के अंदर अपना रिपोर्ट निगम को सौंपेगी.

, जिसकी एक कॉपी शहरी विकास मंत्रालय को भी भेजी जायेगी. डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए निगम तत्पर है, लेकिन होटल व रेस्तरां के मालिक भी सतर्क रहें और लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करें. उल्लेखनीय है कि रितुराज होटल में आग लगने की घटना में 14 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई घायल हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version