अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने हावड़ा निगम कार्यालय का किया घेराव

विभिन्न मांगों को लेकर एचएमसी के सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने की नारेबाजी

By SANDIP TIWARI | July 30, 2025 10:49 PM
an image

विभिन्न मांगों को लेकर एचएमसी के सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने की नारेबाजी

मांगें नहीं पुरी होने पर वृहद आंदोलन करने की चेतावनी

हावड़ा. अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की ओर से बुधवार को हावड़ा नगर निगम कार्यालय का घेराव किया गया. अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में हावड़ा नगर निगम के अस्थाई सफाईकर्मी एचएमसी के मुख्य गेट पर जमे रहे. दोपहर 12 बजे शुरु हुए प्रदर्शन में संगठन के कर्मचारियों ने हावड़ा नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सफाई कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हावड़ा नगर निगम के मुख्य गेट पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था. इस विरोध प्रदर्शन में संघ के अध्यक्ष सुजीत बाल्मीकि, अमित तुरी, हेमा मल्लिक, राजेश मल्लिक, मुकेश राउत, मंटू बाल्मीकि, विकास हेला और पिंटू तथा अन्य शामिल हुए. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए सुजीत बाल्मिकी ने कहा कि एचएमसी के अस्थायी कर्मचारियों की स्थिति काफी दयनीय है. वर्षों से महिला और पुरुष कर्मचारी हावड़ा की गलियों और नालियों की सफाई कर रहे हैं. एचएमसी से जितना संसाधन मिलता है उसके अनुसार हावड़ा शहर को साफ रखने का प्रयास करते हैं लेकिन उनकी दुर्दशा को सुधारने वाला कोई नहीं. वर्षों से सैकड़ों सफाई कर्मी एचएमसी के लिए काम कर रहे हैं लेकिन उनको अभी तक स्थायी नहीं किया गया. जो स्थायी कर्मचारी हैं उनकी सेवानिवृत्ति के बाद ग्रेच्युटी और पेंशन अटके हुए हैं. श्री बाल्मिकी ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी मांग है कि सफाई कर्मचारियों की समय-समय पर स्वास्थ्य जांच और काम करते वक्त सुरक्षा उपकरण दिये जाएं. यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती तो अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ वृहद आंदोलन करेगा.

सफाई कर्मचारियों के इस प्रदर्शन को भाजपा का साथ मिला. भाजपा के प्रदेश सचिव उमेश राय ने अपने वक्तव्य में कहा कि बुधवार को सफाई कर्मचारियों की प्रदर्शन यह प्रमाणित करता हैं कि हावड़ा में सफाई व्यवस्था जिस प्रकार चरमरा गयी है उसी प्रकार हावड़ा नगर निगम की प्रशासनिक व्यवस्था भी ध्वस्त हो गयी है. सफाई कर्मचारियों के साथ ही अन्य विभाग के कर्मचारियों को सही समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. यही स्थिति रही तो किसी दिन एचएमसी ही नहीं बचेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version