हावड़ा : कर्ज के बोझ तले दंपती व बेटे ने की खुदकुशी

जगाछा थाना अंतर्गत रामराजातला के हाटपुकुर इलाके में कर्ज के बोझ से परेशान होकर बुजुर्ग दंपती और उनके बेटे ने खुदकुशी कर ली.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 2, 2025 2:15 AM
feature

तीनों के शव घर से बरामद, जहर खाकर खुदकुशी करने की आशंका

प्रतिनिधि, हावड़ा

क्या है घटना: जानकारी के अनुसार, हाटपुकुर स्थित शिवालय अपार्टमेंट में खां परिवार रहता थे. पिता बलराम खां एलआइसी में एजेंट थे. मां पोस्ट ऑफिस में कार्यरत थीं, जबकि बेटा आइटी कंपनी की नौकरी छोड़कर शेयर ट्रेडिंग के काम से जुड़ा था. बताया जा रहा है कि शेयर ट्रेडिंग में संब्रित को काफी आर्थिक नुकसान हो गया था. उसने कर्ज चुकता करने के लिए बैंक से लोन भी ले रखा था. पूरे परिवार पर कर्ज का दबाव था. संब्रित की मौसी स्वाति मित्रा ने बताया कि वह मंगलवार सुबह दीदी शैली से मिलने के लिए यहां पहुंची थीं. घर का दरवाजा बंद था. काफी समय तक दरवाजा खटखटाने पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला. पुलिस को खबर दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और घर के अंदर प्रवेश किया. एक कमरे में दंपती और दूसरे कमरे में बेटा मृत हालत में पड़ा था. स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार सुबह लोन रिकवरी के लिए एक युवक घर आया था. संब्रित से बातचीत भी की थी. इसके बाद वह चला गया. उसके जाने के बाद ही तीनों ने जहर खाकर खुदकुशी की है. पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version