गुरुवार सुबह हावड़ा के सांकराइल स्थित आलमपुर इलाके में एक पिच बनाने वाली फैक्ट्री में भयावह आग लग गयी.
By SANDIP TIWARI | July 3, 2025 11:24 PM
हावड़ा. गुरुवार सुबह हावड़ा के सांकराइल स्थित आलमपुर इलाके में एक पिच बनाने वाली फैक्ट्री में भयावह आग लग गयी. सुबह करीब 11 बजे हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पिच बनाने वाली फैक्ट्री होने के कारण आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थीं, जिससे आग के आसपास की अन्य बड़ी फैक्ट्रियों और घरों में फैलने की आशंका बढ़ गयी. एहतियात के तौर पर आसपास की फैक्ट्रियों और घरों को खाली करा लिया गया. पूरे इलाके में घना काला धुआं छा गया.
सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. बाद में दर्जनों दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जब आग लगी तब फैक्ट्री में काम चल रहा था. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, क्योंकि धुआं देखकर कर्मचारी सुरक्षित स्थान पर भाग गये.
फैक्ट्री से धुआं निकलता देख लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. यह इलाका एक औद्योगिक क्षेत्र है, जहां कई कारखाने स्थित हैं और कुछ ही दूरी पर एक स्कूल भी है. दमकल कर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. दमकल कर्मी अब फैक्ट्री का मुआयना कर आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है