हावड़ा. शिवपुर बॉटनिकल गार्डन थाना क्षेत्र के नस्करपाड़ा इलाके में रविवार रात को एक युवक ने अपने ही दोस्त की जान ले ली. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों शुभजीत मैती, दीपक कुमार चौधरी और आनंद जायसवाल को गिरफ्तार किया है. यह घटना उस समय हुई जब चार दोस्त खाना-पीना करने के बाद किसी पुराने विवाद को लेकर झगड़ पड़े. झगड़े के दौरान शुभजीत मैती ने कथित तौर पर शेख साहेब (23) को जोरदार घूंसा मारा. घूंसे से शेख साहेब जमीन पर गिर गया और सिर में गंभीर चोट लगने से अत्यधिक खून बह गया. उसे तुरंत अंदुल रोड के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया. बड़ी संख्या में लोग अस्पताल और थाने के बाहर जमा हो गये, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल और रैफ को तैनात करना पड़ा. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा थी. तीनों आरोपियों को सोमवार को हावड़ा अदालत में पेश किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें