पूर्व रेलवे की तैयारियां पूरी, जल्द मिलेगी नये वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात
भागलपुर से सुबह सात बजे रवाना होकर दोपहर एक बजे पहुंचेगी हावड़ा
30 अगस्त 2023 का वह दिन ऐतिसाहिक दिन था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. आज हावड़ा से सात वंदे भारत एक्सप्रेस देश के विभिन्न राज्यों के लिए रवाना होती हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही आठवीं वंदे भारत हावड़ा को मिलने जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार नयी वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से भागलपुर के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन भागलपुर स्टेशन से सुबह रवाना होकर दोपहर में हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी और शाम को हावड़ा स्टेशन से रवाना होकर रात तक भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी. पूर्व रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नयी वंदे भारत के लिए वासिंग पिट लाइन बनाने का काम जोरशोर से जारी है.
पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा ने बताया कि पूर्व रेलवे की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गयी है. उम्मीद है बंगाल वासियों को आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात जल्द मिल जाये. यह ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के लिए होगी. यह ट्रेन सुबह सात बजे भागलपुर स्टेशन से रवाना होकर दोपहर एक बजे तक हावड़ा पहुंचेगी. इससे भागलपुर के व्यापारियों और आम लोगों को काफी सहूलियत होगी. 17 सितंबर 2024 को हावड़ा स्टेशन से भागलपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है