सात नेपाली युवतियां तस्करों के चंगुल से करायी गयीं मुक्त
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पानीटंकी बाजार से 41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) रानीडांगा की स्पेशल पेट्रोलिंग टीम ने मानव तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. एसएसबी टीम ने कार्रवाई करते हुए नेपाल से तस्करी की नीयत से भारत लायी जा रही एक नाबालिग समेत सात नेपाली युवतियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया.
By BIJAY KUMAR | August 2, 2025 10:53 PM
कोलकाता.
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पानीटंकी बाजार से 41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) रानीडांगा की स्पेशल पेट्रोलिंग टीम ने मानव तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. एसएसबी टीम ने कार्रवाई करते हुए नेपाल से तस्करी की नीयत से भारत लायी जा रही एक नाबालिग समेत सात नेपाली युवतियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया. इसके साथ ही दो मानव तस्करों को भारतीय सीमा में घुसपैठ के दौरान पकड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है