आठ माह की गर्भवती पत्नी की हत्या कर पति फरार

आरोपी बताया जा रहा बांग्लादेशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस, उत्तर दिनाजपुर के रायगंज महकमा स्थित विप्रडांगी गांव की घटना

By GANESH MAHTO | June 17, 2025 11:39 PM
an image

कोलकाता. उत्तर दिनाजपुर के रायगंज महकमा स्थित विप्रडांगी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जहां आठ महीने की गर्भवती पत्नी सरजेना खातून की हत्या का आरोप उसके पति सनफराज अली पर लगा है. सनफराज कथित तौर पर बांग्लादेशी नागरिक है और अवैध रूप से भारत आकर उसने सरजेना से शादी की थी. घटना के बाद से ही वह फरार है. सरजेना खातून की मां, जो दूसरे राज्य में काम करती हैं, ने जब अपनी बेटी को फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने पड़ोसियों से घर जाकर देखने का अनुरोध किया. जब पड़ोसी सरजेना के घर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि दरवाजा बाहर से बंद था. ताला तोड़कर जब लोग घर में घुसे, तो खून से लथपथ सरजेना का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. घर की तलाशी के दौरान सनफराज का आधार कार्ड बरामद हुआ है. चूंकि उसके बांग्लादेशी होने का संदेह है, तो उसने यह आधार कार्ड कैसे बनवाया, इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि सनफराज का एक रिश्तेदार रायगंज के सरियाबाद में रहता है और वहीं से शादी का प्रस्ताव आया था. स्थानीय ग्राम पंचायत के एक सदस्य ने आशंका जतायी है कि सनफराज का संबंध किसी आतंकी गतिविधि से भी हो सकता है, लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. रायगंज थाने के आइसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके. फरार आरोपी सनफराज अली की तलाश बड़े पैमाने पर शुरू कर दी गयी है. मृतका के एक रिश्तेदार ने पुष्टि की है कि सनफराज बांग्लादेश से आया था और दैनिक मजदूर के रूप में काम करता था. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version