लोग चाहेंगे तो फिर नंदीग्राम में तृणमूल को हराऊंगा : शुभेंदु

भाजपा की ओर से रविवार को नंदीग्राम में विरोध रैली निकाली गयी

By SANDIP TIWARI | June 15, 2025 11:05 PM
an image

हल्दिया. कालीचरणपुर सहकारिता समिति का चुनाव अलोकतांत्रिक रूप से नहीं कराने का आरोप लगाते हुए भाजपा की ओर से रविवार को नंदीग्राम में विरोध रैली निकाली गयी, जिसमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व स्थानीय विधायक शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हुए. रैली नंदीग्राम के कॉलेज मोड़ से शुरू हुई, जो अलग-अलग मार्गों से गुजरते हुए वापस कॉलेज मोड़ पर समाप्त हुई. इसके बाद वहां सभा को संबोधित करते हुए श्री अधिकारी ने कहा कि यदि नंदीग्राम के लोग चाहेंगे, तो वर्ष 2026 में राज्य में होनेवाले चुनाव में वह फिर वहां से चुनाव लड़ेंगे. आम जनता के समर्थन से वह फिर तृणमूल को हरायेंगे. इस दिन संदेशखाली में तृणमूल की सभा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह सोमवार को अपराह्न तीन बजे कानमारी में सभा करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version