जर्मनी जायेगी कुम्हारटोली में बनी मां दुर्गा की प्रतिमा

कोलकाता की प्रमुख दुर्गा पूजा समितियों में से एक संतोष मित्रा स्क्वायर इस साल अपने पंडाल में भारत की सशस्त्र सेनाओं की वीरता को प्रदर्शित करेगी, जिसका विषय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित होगा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 28, 2025 1:24 AM
an image

संतोष मित्रा स्क्वायर: ऑपरेशन सिंदूर को बनाया पूजा थीम, युद्ध के दृश्यों का रूपांतरण होगा

संवाददाता, कोलकाताकोलकाता की प्रमुख दुर्गा पूजा समितियों में से एक संतोष मित्रा स्क्वायर इस साल अपने पंडाल में भारत की सशस्त्र सेनाओं की वीरता को प्रदर्शित करेगी, जिसका विषय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित होगा. पूजा समिति के प्रवक्ता सजल घोष ने बताया कि पंडाल में युद्ध के दृश्यों का रूपांतरण किया जायेगा, जो भारतीय सेना के गौरव को उजागर करेंगे. उन्होंने कहा : हमारा उद्देश्य विस्तृत मॉडल, नाटकीय प्रकाश व्यवस्था, ध्वनि प्रभाव और ‘कदम कदम बढ़ाये जा’, ‘मेरे वतन’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे देशभक्ति गीतों के माध्यम से वीरता और बलिदान के क्षणों को प्रदर्शित करना है. भाजपा नेता घोष ने कहा कि इस विषय का उद्देश्य राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाना और राष्ट्र की रक्षा करने वालों को श्रद्धांजलि देना है. एक अन्य प्रमुख पूजा समिति भवानीपुर 75 पल्ली ने 19वीं सदी की रंगमंच की दिग्गज बिनोदिनी दासी (नटी बिनोदिनी के रूप में लोकप्रिय) को सम्मानित करने का निर्णय लिया है, जो मंच पर प्रस्तुति देने वालीं पहली बंगाली महिला थीं. पूजा समिति के सचिव सुबीर दास ने बताया : बिनोदिनी दासी उस युग का प्रतिनिधित्व करती थीं, जब पुरुष कलाकार रंगमंच पर महिलाओं की भूमिकाएं निभाते थे. वह पहली महिला थीं, जिन्होंने मंच पर महिला पात्रों का अभिनय किया, जो पितृसत्तात्मक समाज में एक ऐतिहासिक क्षण था.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version