कांग्रेस व माकपा ने सुरक्षा को लेकर उठाये सवाल, तृणमूल का पलटवार

हरिदेवपुर थाना क्षेत्र स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट-कलकत्ता (आइआइएमस-सी) जोका के ब्वॉयज हॉस्टल में एक युवती से दुष्कर्म की घटना को लेकर विपक्षी कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शनिवार को आरोप लगाया कि यह घटना राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और एक केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान में सुरक्षा में चूक को दर्शाती है, जहां अपराधी महिलाओं पर क्रूरता करने से नहीं डरते.

By BIJAY KUMAR | July 12, 2025 11:08 PM
an image

कोलकाता.

हरिदेवपुर थाना क्षेत्र स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट-कलकत्ता (आइआइएमस-सी) जोका के ब्वॉयज हॉस्टल में एक युवती से दुष्कर्म की घटना को लेकर विपक्षी कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शनिवार को आरोप लगाया कि यह घटना राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और एक केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान में सुरक्षा में चूक को दर्शाती है, जहां अपराधी महिलाओं पर क्रूरता करने से नहीं डरते.

इस दौरान कांग्रेस नेता आशुतोष चटर्जी ने कहा : आइआइएम-सी जोका के सुरक्षा गार्ड हमें परिसर में प्रवेश करने से रोक रहे हैं. लेकिन यदि एक प्रमुख संस्थान के ब्वॉयज हॉस्टल के अंदर की घटना सच है, तो महिलाओं के लिए यह सुरक्षा कहां थी? साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज (कसबा लॉ कॉलेज) में एक छात्रा से उसी कॉलेज के पूर्व छात्र व अन्य द्वारा की गयी सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद, अब एक केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान से एक और आरोप सामने आया है. यह हमारे लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि आइआइएम (कलकत्ता) एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है और यदि घटना की पुष्टि हो जाती है, तो केंद्र की भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती.

इधर, माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य डॉ सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि यदि आरोप सही पाये जाते हैं, तो यह भयावह है और एक ओर बंगाल में तृणमूल के शासन में ‘बढ़ती अराजकता’ को दर्शाते हैं, तो दूसरी ओर एक प्रमुख केंद्रीय संस्थान के परिसर में सुरक्षा में स्पष्ट ‘खामियों‘ को भी.

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ सुकांत मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा कि आइआइएम (कलकत्ता) परिसर में कड़ी सुरक्षा है और वह कथित घटना के बारे में निदेशक से बात करेंगे. मजूमदार ने कहा कि राज्य पुलिस को कथित घटना की निष्पक्ष और उचित जांच करनी चाहिए.

राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल ने कहा कि किसी भी पार्टी को ऐसी निंदनीय और आपराधिक घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस समय यह कहना जल्दबाजी होगी कि वास्तव में क्या हुआ था और पुलिस को अपना काम (जांच) करने दिया जाना चाहिए. उन्होंने पीड़िता की शिकायत को विपक्षी दलों से जुड़े कुछ नेताओं द्वारा तृणमूल से जोड़ने की कोशिशों पर नाराजगी जताते हुए कहा : तृणमूल को हर शिकायत, हर कथित अपराध से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. क्या उसने (पीड़िता ने) शिकायत दर्ज कराने से पहले हमें बताया था? बिल्कुल नहीं. अब उसके पिता मीडिया से कुछ और ही कह रहे हैं. क्या उन्होंने हमसे पूछा था? हमें जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए. आइआइएम (कलकत्ता) एक अग्रणी संस्थान है, जो केंद्र सरकार के अधीन है. उनके पास एक सुरक्षा व्यवस्था है. हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए, जिससे जांच में बाधा आये. सच्चाई सामने आने दीजिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version