बशीरहाट सहित राज्य के कई अन्य क्षेत्रों में प्रभाव रखने वाले पीरजादा खोबैब अमीन शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गये. राज्य के कई इलाकों के मुस्लिम समुदाय पर अमीन के परिवार का असर माना जाता है.
By BIJAY KUMAR | May 31, 2025 10:54 PM
बशीरहाट.
बशीरहाट सहित राज्य के कई अन्य क्षेत्रों में प्रभाव रखने वाले पीरजादा खोबैब अमीन शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गये. राज्य के कई इलाकों के मुस्लिम समुदाय पर अमीन के परिवार का असर माना जाता है.
मालूम हो कि पीरजादा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन में सक्रिय थे. साथ ही गत अप्रैल माह में ही नेताजी इंडोर स्टेडियम में ममता बनर्जी की सभा में भी हाजिर हुए थे. वह दिल्ली में अकबर रोड स्थित कांग्रेस दफ्तर में पार्टी में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है