कोलकाता. बकरीद के मौके पर बांग्लादेश में 10 दिनों तक छुट्टी दी गयी है. 14 जून तक छुट्टी होने की वजह से पेट्रापोल-बेनापोल सीमा से दोनों देशों के बीच आयात व निर्यात पूरी तरह से ठप हो गया है. गौरतलब है कि पेट्रापोल और बेनापोल दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण सीमा है, जो दोनों देशों के बीच व्यवसाय के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है. मालवाहक ट्रकों की आवाजाही बंद होने से व्यवसायियों को खासा नुकसान हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह पहली बार है कि ईद पर इतने लंबे समय के लिए छुट्टी दी गयी है. गौरतलब है कि भारत से औसतन 450 मालवाहक ट्रक प्रतिदिन पेट्रापोल सीमा के जरिये बांग्लादेश में प्रवेश करते हैं, जबकि 250-300 ट्रक बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करते हैं. हर साल करीब 30-35 हजार करोड़ रुपये का व्यवसाय होता है. व्यवसायियों का कहना है कि हर साल बकरीद पर चार दिनों की छुट्टी होती थी, लेकिन यह पहली बार है कि 10 दिनों की छुट्टी घोषित की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें