जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के नये भवन का उद्घाटन टला

कार्यक्रम को लेकर देश के प्रधान न्यायाधीश और राज्य की मुख्यमंत्री की सहमति पहले ही मिल चुकी थी.

By GANESH MAHTO | June 28, 2025 1:29 AM
feature

राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदा की आशंका जताते हुए कार्यक्रम रद्द करने की दी सलाह

कार्यक्रम को लेकर देश के प्रधान न्यायाधीश और राज्य की मुख्यमंत्री की सहमति पहले ही मिल चुकी थी. निमंत्रण पत्र छपवाकर वितरित किये जा चुके थे और उद्घाटन स्थल को सजाने का काम भी एक महीने पहले शुरू हो चुका था.

उद्घाटन स्थल के लिए लोक निर्माण विभाग के परामर्श से जगह तय की गयी थी और सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया था. लेकिन अब राज्य की आपत्ति के बाद उद्घाटन कार्यक्रम को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. नयी तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है.

हाइकोर्ट जल्द उद्घाटन चाहता था

फिलहाल जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच जिला परिषद के एक भवन में अस्थायी रूप से संचालित हो रही है. वर्ष 2017 में राज्य सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थायी भवन के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करायी थी और उसके लिए धन भी आवंटित किया गया था. मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम के कार्यकाल में भवन निर्माण कार्य में तेजी आयी. वे इस वर्ष 16 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उच्च न्यायालय चाहता था कि उनके कार्यकाल के भीतर ही नए भवन का उद्घाटन हो जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version