सीपी की अपील- अफवाहों पर ध्यान नहीं दें
संवाददाता, हावड़ा.
मुर्शिदाबाद और भांगड़ में हिंसा की घटना को देखते हुए हावड़ा सिटी पुलिस सतर्क हो गयी है. शहर में किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो, इसके मद्देनजर शिवपुर, टिकियापाड़ा, पिलखाना सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है. कॉम्बैट फोर्स, रैफ और सीआइएफ जवान उक्त इलाकों में गश्त लगा रहे हैं. यह जानकारी पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने दी.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दें और आपसी सौहार्द बनाये रखें. पुलिस आयुक्त ने कहा कि हावड़ा में लोग शांतिप्रिय हैं. रामनवमी और हनुमान जयंती पूरे हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण ढंग से मनायी गयी. फिर भी हाल के दिनों में दूसरे जिलों में हुई घटना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है