कोलकाता. भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ग्रांड ट्रेड फेयर 2025 का उद्घाटन शनिवार को साइंस सिटी, कोलकाता में राज्य की उद्योग, वाणिज्य और उद्यम विभाग की मंत्री डॉ शशि पांजा ने किया. इस अवसर पर भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश पचीसिया सहित कोलकाता में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना, रूसी संघ और म्यांमार संघ गणराज्य के महावाणिज्य दूत जू वेई, मैक्सिम कोजलोव और आंग आंग म्यो थीन विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस वर्ष के मेले में 500 स्टॉल्स लगाये गये हैं, जहां हजारों उपभोक्ता व व्यावसायिक उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है. अफगानिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, ईरान, लेबनान, मलेशिया, तुर्की, थाईलैंड और संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों के व्यापारी, कारीगर, स्टार्टअप, एमएसएमइ कंपनियां और उद्यमी मेले में भाग ले रहे हैं. भारत के भीतर से भी असम, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और गुजरात सहित 18 राज्यों की प्रतिनिधियों ने इस भव्य आयोजन में भाग लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें