भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने जापान में की आतंकवाद के खिलाफ भारत की ”जीरो टॉलरेंस” नीति पर चर्चा

गुरुवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट करके कहा कि “मैं सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

By SANDIP TIWARI | May 23, 2025 1:00 AM
feature

कोलकाता. वैश्विक मंच पर आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस की ओर से सांसद अभिषेक बनर्जी भी शामिल हैं. उन्होंने गुरुवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट करके कहा कि “मैं सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. टोक्यो में पहले दिन की शुरुआत एडोगावा में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई, जो भारत-जापान संबंधों और शांति और अहिंसा के हमारे साझा मूल्यों का एक स्थायी प्रतीक है.” उन्होंने आगे कहा कि “टोक्यो में भारतीय दूतावास में हमें राजदूत सिबी जाॅर्ज द्वारा सुरक्षा पर द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने में इस आउटरीच के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. हमने जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया के साथ अपनी बैठक के दौरान आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत की अटूट प्रतिबद्धता को प्रस्तुत किया और आतंकवाद के अपराधियों के खिलाफ न्याय की मांग करने में जापान के निरंतर समर्थन के लिए अपना आभार व्यक्त किया. प्रमुख जापानी थिंक टैंक के साथ हमारी बातचीत में हमने क्षेत्रीय सुरक्षा अनिवार्यताओं, राज्य प्रायोजित आतंकवाद और आतंकवाद के खिलाफ भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर चर्चा की. उनकी प्रतिक्रिया उत्साहजनक थी, जिसमें सद्भाव बनाये रखने के भारत के प्रयासों के लिए मजबूत समर्थन व्यक्त किया गया. हमारे प्रतिनिधिमंडल ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री और जापान-भारत एसोसिएशन के अध्यक्ष योशीहिदे सुगा से भी मुलाकात की. हमने सीमा पार आतंकवाद से लड़ने के भारत के संकल्प की पुष्टि की और इस साझा उद्देश्य में भारत-जापान सहयोग को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की. भारत दृढ़ है. आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है.”

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version