कबीर ने दिया शोकॉज जवाब, पर माफी मांगने से इंकार

यह पहली दफा नहीं है, जब अपने भड़काऊ बयानबाजी को लेकर तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर विवादों में घिरे हैं. इस बार भी भड़काऊ बयान देने के कारण पार्टी की ओर से उन्हें शोकॉज किया गया था. सूत्रों के अनुसार, कबीर ने पार्टी के शोकॉज का जवाब जरूर दिया है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे.

By BIJAY KUMAR | March 15, 2025 11:16 PM
feature

कोलकाता.

यह पहली दफा नहीं है, जब अपने भड़काऊ बयानबाजी को लेकर तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर विवादों में घिरे हैं. इस बार भी भड़काऊ बयान देने के कारण पार्टी की ओर से उन्हें शोकॉज किया गया था. सूत्रों के अनुसार, कबीर ने पार्टी के शोकॉज का जवाब जरूर दिया है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे. उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन किया है. कबीर ने साफ शब्दों में कहा है कि उनके लिए उनकी “जाति” पार्टी से बढ़ कर है. गौरतलब है कि गत शुक्रवार को तृणमूल ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा था, जिसमें 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया था. कबीर ने पहले सोमवार तक का समय मांगा था, लेकिन शनिवार सुबह ही उन्होंने अपना जवाब तृणमूल की अनुशासन समिति के चेयरमैन व संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय को भेज दिया.

पार्टी लेगी आगे का फैसला : शोभनदेब

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version