अवैध पार्किंग का जायजा लेने बड़ाबाजार पहुंचे एमएमआइसी

विपक्ष की इस शिकायत के बाद निगम के पार्किंग विभाग के मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार सोमवार को अचानक बड़ाबाजार की काली कृष्णा टैगोर स्ट्रीट पहुंचे. वह अवैध पार्किंग से संबंधित आरोपों की जांच करने आये थे. उनके साथ पार्किंग विभाग के चीफ मैनेजर विजय विश्वास भी थे. हालांकि, देवाशीष कुमार के इलाके में आने की खबर पहले ही सार्वजनिक हो गयी थी.

By BIJAY KUMAR | June 2, 2025 11:27 PM
an image

कोलकाता.

पोस्ता और बड़ाबाजार के बड़े इलाके में अवैध पार्किंग का मुद्दा काफी पुराना है. कोलकाता नगर निगम के अधिवेशन में भाजपा पार्षदों ने बार-बार अवैध पार्किंग के आरोप लगाये हैं. पिछले महीने के मासिक अधिवेशन में भी भाजपा पार्षदों ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. विपक्ष की इस शिकायत के बाद निगम के पार्किंग विभाग के मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार सोमवार को अचानक बड़ाबाजार की काली कृष्णा टैगोर स्ट्रीट पहुंचे. वह अवैध पार्किंग से संबंधित आरोपों की जांच करने आये थे. उनके साथ पार्किंग विभाग के चीफ मैनेजर विजय विश्वास भी थे. हालांकि, देवाशीष कुमार के इलाके में आने की खबर पहले ही सार्वजनिक हो गयी थी. वार्ड-23 के भाजपा पार्षद विजय ओझा का कहना है कि देवाशीष कुमार के आने की सूचना मिलते ही सुबह से ही अवैध पार्किंग कराने वाले लोग सचेत हो गये थे और स्थिति काफी बदली हुई दिख रही थी.

अवैध पार्किंग की शिकायत के बारे में देवाशीष कुमार ने कहा : हम आज आये थे. मैंने देखा कि कोई समस्या नहीं है. पार्षदों ने भी कहा कि आज कोई समस्या नहीं थी. हालांकि, उन्होंने अवैध पार्किंग के आरोपों को पूरी तरह से दरकिनार नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह किसी और दिन फिर से यहां निरीक्षण के लिए आयेंगे. उन्होंने इस दौरान हावड़ा ट्रैफिक गार्ड के ओसी से भी बात की.

भाजपा व तृणमूल पार्षदों में बहस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version