आरजी कर अस्पताल में मृत महिला डॉक्टर की मौत के बाद भी उपयोग हुआ मोबाइल
आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत महिला चिकित्सक के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल उसकी मौत के महीनों बाद भी किया गया. उनके परिवार ने सोमवार को सियालदह अदालत में यह दावा किया. उन्होंने सीलबंद लिफाफे में पूरी जानकारी सियालदह अदालत को सौंप दी. हालांकि, अदालत में इसकी स्वीकार्यता पर सवाल उठाये गये हैं. परिवार का दावा है कि पीड़िता के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल उसकी मौत के कुछ महीने बाद तक किया गया.
By BIJAY KUMAR | April 28, 2025 11:16 PM
कोलकाता.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत महिला चिकित्सक के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल उसकी मौत के महीनों बाद भी किया गया. उनके परिवार ने सोमवार को सियालदह अदालत में यह दावा किया. उन्होंने सीलबंद लिफाफे में पूरी जानकारी सियालदह अदालत को सौंप दी. हालांकि, अदालत में इसकी स्वीकार्यता पर सवाल उठाये गये हैं. परिवार का दावा है कि पीड़िता के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल उसकी मौत के कुछ महीने बाद तक किया गया. उनका दावा है कि यह जानकारी परिवार को एक व्हाट्सऐप ग्रुप की गतिविधियों से मिली. परिवार के वकील का दावा है कि आरजी कर की घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता का मोबाइल फोन जब्त कर लिया था. बाद में सीबीआइ ने जांच अपने हाथ में ले ली. तब से मोबाइल फोन उनके कब्जे में है. परिवार का सवाल है कि फिर उस मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप तक उनकी पहुंच कैसे हुई?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है