सुकांत का मंत्री पर तृणमूल नेता की बेटी को सरकारी नौकरी देने का आरोप
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्य की एक मंत्री पर तृणमूल कांग्रेस नेता की बेटी को अवैध रूप से सरकारी नौकरी देने का आरोप लगाया है. शनिवार को सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से यह जानकारी दी.
By BIJAY KUMAR | May 31, 2025 10:56 PM
कोलकाता.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्य की एक मंत्री पर तृणमूल कांग्रेस नेता की बेटी को अवैध रूप से सरकारी नौकरी देने का आरोप लगाया है. शनिवार को सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से यह जानकारी दी.
श्री मजूमदार ने यह भी आरोप लगाया है कि यह नियुक्ति राज्य के सिंचाई और जलमार्ग विभाग की राज्य मंत्री सबीना यास्मीन के प्रभाव से हुई है. उन्होंने सरकार से जवाबदेही की मांग करते हुए सवाल उठाया है कि युवाओं के साथ इस तरह का अन्याय कब तक जारी रहेगा.
आरोपों पर मंत्री ने क्या कहा
इस आरोप पर तृणमूल मंत्री सबीना यास्मीन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा : मैं किसे नौकरी दूंगी, ये मेरा और पार्टी का विषय है. यदि सुकांत मजूमदार को इतनी ही आपत्ति है, तो अपने बेटे का नाम भी भेजें. उस पर विचार कर लूंगी.
क्या कहना है तृणमूल नेता का
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है