रेलवे कर्मियों की तत्परता से घायल यात्री को समय पर अस्पताल पहुंचाया

समय पर महानगर के चित्तरंजन अस्पताल पहुंचे के कारण यात्री की जान बचाई जा सकी.

By GANESH MAHTO | July 6, 2025 1:14 AM
feature

पार्क सर्कस स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से यात्री का पैर कट गया था कोलकाता. रेलवे कर्मियों की तत्परता से घायल यात्री को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पार्क सर्कस स्टेशन पर एक व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो गया. यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में उक्त व्यक्ति का दाहिना पैर कट गया था. इस दर्दनाक घटना के बाद, बुकिंग सुपरवाइजर सुचरिता बाला, आरपीएफ निरीक्षक एमके सिंह ने एक यात्री की मदद से घायल व्यक्ति को तुरंंत चित्तरंजन अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की. समय पर महानगर के चित्तरंजन अस्पताल पहुंचे के कारण यात्री की जान बचाई जा सकी. वर्तमान में व्यक्ति का इलाज चितरंजन अस्पताल में चल रहा है और वह खतरे से बाहर है. घटना की जानकारी मिलते ही, सुचरिता बाला ने तत्काल सूझबूझ और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बिना विलंब के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / सियालदह जसराम मीणा को सूचित किया और एंबुलेंस की व्यवस्था कराई. साथ ही, आरपीएफ निरीक्षक एमके सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायल यात्री को शीघ्र अस्पताल भिजवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस सामूहिक प्रयास के फलस्वरूप घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में आवश्यक चिकित्सकीय सहायता मिल सकी और उसकी जान बचाई जा सकी. वर्तमान में यात्री चित्तरंजन अस्पताल में भर्ती हैं. सियालदह मंडल रेल प्रबंधक राजीव सक्सेना ने बताया कि हमें अपने कर्मचारियों की त्वरित प्रतिक्रिया और समर्पण पर गर्व है. संकट की घड़ी में उनकी तत्परता, साहस और मानवीय संवेदनशीलता रेलवे समुदाय की श्रेष्ठता का प्रतीक है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version