साइबर ठगों के अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, सात को पुलिस ने दबोचा
गार्डेनरीच थाने की पुलिस ने दूसरे राज्यों में सक्रिय ऑनलाइन साइबर ठगों को एटीएम कार्ड एवं बैंक से जुड़े अन्य कागजात की सप्लाई करने के आरोप में गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
By AKHILESH KUMAR SINGH | July 24, 2025 1:37 AM
कार्रवाई. गिरोह के चार सदस्यों को गार्डेनरीच और तीन को शिबपुर से पकड़ा गया
संवाददाता, कोलकातागार्डेनरीच थाने की पुलिस ने दूसरे राज्यों में सक्रिय ऑनलाइन साइबर ठगों को एटीएम कार्ड एवं बैंक से जुड़े अन्य कागजात की सप्लाई करने के आरोप में गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के चार सदस्यों शाहीनुर रहमान फकीर, शेख राहुल, शेख अशफाक और आशिक मिस्त्री को पोर्ट इलाके के गार्डेनरीच से पकड़ा गया. इनसे पूछताछ के बाद ओडिशा में सक्रिय तीन अन्य साइबर ठगों शेख शाहिद कादरी, शेख अलीमुद्दीन और शेख फिरोज को हावड़ा के गोलाबाड़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. ये ओडिशा के भद्रक के निवासी हैं. गिरोह के पास से कई बैंकों के 16 एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. इन एटीएम कार्ड का इस्तेमाल साइबर धोखाधड़ी के लिए किया जाना था. आरोप है कि विभिन्न लोगों से किराये पर लिये गये बैंक खाते के साथ एटीएम कार्ड साइबर ठगों को मुहैया कराये जाते थे. साइबर ठग ठगी की राशि को बैंक खातों में ट्रांसफर कर नकद रुपये निकाल लेते थे. गिरफ्तार सभी आरोपियों को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें दो अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. कैसे हुई गिरफ्तारी: पुलिस सूत्र बताते हैं कि मंगलवार को गार्डेनरीच थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ शरारती तत्व अवांछित गतिविधियों को अंजाम देने वाले हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस निगरानी रख रही थी. अचानक तारातला रोड पर एक संदिग्ध वाहन को देखा गया. गार्डेनरीच थाने के सार्जेंट पाल्डेन भूटिया ने उक्त वाहन की जांच की तो चार युवक मौजूद मिले. उनके पास मौजूद सामान की जांच करने पर एक बैग में 16 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड के साथ मोबाइल फोन मिले. इस बारे में वे कोई सटीक जवाब नहीं दे सके. जिसके बाद चारों आरोपियों शाहीनुर रहमान फकीर, शेख राहुल, शेख अशफाक और आशिक मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया.
दूसरे का एटीएम कार्ड लेने ओडिशा से हावड़ा पहुंचे थे तीन आरोपी
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि ओडिशा से तीनों आरोपी हावड़ा आकर ठहरे थे. गार्डेनरीच से गिरफ्तार गिरोह के चारों सदस्य उन्हें जब्त एटीएम कार्ड पूरी जानकारी के साथ सप्लाई करने वाले थे. जिसके बाद इन कार्ड का इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए होने वाला था. इसके बदले में ऊंची कीमत मिलती. वे एटीएम कार्ड कहां से लाये थे, इस बारे में पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है